Dhadka To Hoga Dil Zaroor

AZIZ KASHMIRI, ONKAR PRASAD NAYYAR

धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार
हमसे चुपाओ ना हुज़ूर
हम है तुम्हारे
दावेदार जाने दावेदार
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार
हमसे चुपाओ ना हुज़ूर
हम है तुम्हारे
दावेदार जाने दावेदार
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार

आँखो मे तुम्हारी चाहत
की तस्वीर लिए आए है आए है
तुम्हारे कदमो मे तकदीर लिए
किस्मत से कभी मौका जो दिया
दिल चीज़ है क्या
ये जान भी तुमपर देंगे लूटा
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार
हमसे चुपाओ ना हुज़ूर
हम है तुम्हारे
दावेदार जाने दावेदार
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार

ये प्यार हमे लाया है कहा
मालूम नही कहते है कहते है
इसे आँखो की जूबा मालूम नही
कातिल है अदा डुस्मान है नज़र
अब बच के कोई जाए भी किधर
मरने दो यही मारना है अगर
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार
हमसे चुपाओ ना हुज़ूर
हम है तुम्हारे
दावेदार जाने दावेदार
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार

इस दिल से कोई इकरार तो
कर आए जाने वफ़ा
तोड़ा ही सही
तोड़ा ही सही पर प्यार
तो कर आए जाने वफ़ा
किस्मत से कभी मौका
जो दिया दिल चीज़ है क्या
ये जान भी तुमपर देंगे लूटा
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार
हमसे चुपाओ ना हुज़ूर
हम है तुम्हारे
दावेदार जाने दावेदार
धड़का तो होगा दिल ज़रूर
किया जो होगा तूने प्यार.

Trivia about the song Dhadka To Hoga Dil Zaroor by Asha Bhosle

Who composed the song “Dhadka To Hoga Dil Zaroor” by Asha Bhosle?
The song “Dhadka To Hoga Dil Zaroor” by Asha Bhosle was composed by AZIZ KASHMIRI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock