Dharti Se Gagan Tak

Gopal Singh Nepali

हो दसों दिशाओं मुझसे न छुपाओ
सुनो देवताओ मुझे बताओ
मेरे पिया गये तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए
मै रो रो उन्हें पुकारु रे
मुझे रुला गए तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए

वो चाँद सितारो तुम बोलो
वो चाँद सितारो तुम बोलो
ओ मेघ बयारो तुम बोलो
वो चाँद सितारो तुम बोलो
ओ मेघ बयारो तुम बोलो
आशा का दिया जलाकर वो
फिर बुझा गये तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए

मैं दुल्हन बनी पिया की थी ओ ओ
मैं दुल्हन बनी पिया की थी
अभी रात मिलन की बाकि थी
मैं दुल्हन बनी पिया की थी
अभी रात मिलन की बाकि थी
सिर फिर सिंदूर लगाकर वो
फिर मिटा गए तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए

हो जनम मरण देने वाले ओ ओ
हो जनम मरण देने वाले
तू मौतों से मन बहलाले
हो जनम मरण देने वाले
तू मौतों से मन बहलाले
पर इतना बता जो जीते थे
घर मुझा गए तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए
मेरे पिया गये तो कहा गए
मेरे पिया गये तो कहा गए
कहा गए कहा गए कहा गए
कहा गए

Trivia about the song Dharti Se Gagan Tak by Asha Bhosle

Who composed the song “Dharti Se Gagan Tak” by Asha Bhosle?
The song “Dharti Se Gagan Tak” by Asha Bhosle was composed by Gopal Singh Nepali.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock