Dil Hai Tera Jaisa Bhi Hai
दिल है तेरा जैसा भी है जैसा भी है
तु है मेरा जैसा भी है जैसा भी है
दिल है तेरा जैसा भी है
अच्छा लगे जो दिल को मेरे वही मेरा
दिल है तेरा जैसा भी है जैसा भी है
मै भी बेहेकती भटकती
मै भी बेहेकती भटकती
तुम भी जरा डगमगाए
मुझसे भी लिपटी सी आहें
तुम पे भी रातों के साए
मैं भी बेहेकती भटकती
तुम भी जरा डगमगाए
मुझसे भी लिपटी सी आहें
तुम पे भी रातों के साए
महा दे जुलक़ों के साए
छाया हुआ है वे अंधेरा
दिल है तेरा जैसा भी है जैसा भी है
बस तुम आज हमको देखो
बस आज तुम हमको देखो
हमसे निगाहें मिलाओ
चाहती कहाँ रात ढलके
क्या वक्त है भूल जाओ
बस तुम आज हमको देखो
हमसे निगाहें मिलाओ
पोहोची कहाँ रात ढलके
क्या वक्त है भूल जाओ
हम तुम दोनों ही खो गये
फिर कैसी शाम फिर कैसे सबेरा
दिल है तेरा जैसा भी है जैसा भी है
तु है मेरा जैसा भी है जैसा भी है