Dil Wahan Jahan Ho Tum

Hasrat Jaipuri

दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम
प्यार मेरा जाने ना जाने ना जाने ना आहा
दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम
प्यार मेरा जाने ना जाने ना जाने ना आहा
दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम

एक परी हू तेरी महफ़िल की रोशनी हमसे से होती है
तुम उजाला मेरी मंज़िल का चाँदनी तुमसे होती है
मेरी दुनिया के आसमा प्यार मेरा जाने ना जाने ना जाने ना आहा
दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम

रात तुम्हारी मेरी छम छम मे झूमकर नाच लेती हूँ
गीत तुम्हारे अपनी सरगम मे ओ सनम रोज़ गाती हूँ
तू ही है राहो का पासबा प्यार मेरा जाने ना जाने ना जाने ना आहा
दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम

तुम जो कभी नही आए तो
आसरा टूट जाएगा बिन तुम्हारे कैसे जीऊँगी
सांस भी छुत जाएगा ज़िंदगानी तो फिर कहा
प्यार मेरा जाने ना जाने ना जाने ना आहा
दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम
प्यार मेरा जाने ना जाने ना जाने ना आहा
दिल वहा जहा हो तुम आओ ना कहा हो तुम

Trivia about the song Dil Wahan Jahan Ho Tum by Asha Bhosle

Who composed the song “Dil Wahan Jahan Ho Tum” by Asha Bhosle?
The song “Dil Wahan Jahan Ho Tum” by Asha Bhosle was composed by Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock