Diwana Hua Badal [Original Motion Track]

ONKAR PRASAD NAYYAR, S H BIHARI

ओ हो हो ओ हो हो आ हा हा
हम्म हम्म हम्म हम्म हां आ हां
ये देख के दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल
सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

ऐसी तो मेरी तक़दीर न थी
तुमसा जो कोई महबूब मिले
दिल आज खुशी से पागल है
दिल आज खुशी से पागल है
ऐ जान ए वफ़ा तुम खूब मिले
ऐ जान ए वफ़ा तुम खूब मिले
दिल क्यूँ ना बने पागल
क्या तुमने अदा पाई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

जब तुमसे नज़र टकराई सनम
जज़्बात का इक तूफ़ान उठा
तिनके की तरह मैं बह निकली
तिनके की तरह मैं बह निकली
सैलाब मेरे रोके न रुका
सैलाब मेरे रोके न रुका
जीवन में मची हलचल
और बजने लगी शहनाई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई

दीवाना हुआ बादल

है आज नये अरमानों से
आबाद मेरी दिल की नगरी
बरसों से खिज़ां का मौसम था
बरसों से खिज़ां का मौसम था
वीरान बड़ी दुनिया थी मेरी
वीरान बड़ी दुनिया थी मेरी
हाथों में तेरा आँचल
आया जो बहार आई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई

दीवाना हुआ बादल
सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई

दीवाना हुआ बादल
सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

Trivia about the song Diwana Hua Badal [Original Motion Track] by Asha Bhosle

Who composed the song “Diwana Hua Badal [Original Motion Track]” by Asha Bhosle?
The song “Diwana Hua Badal [Original Motion Track]” by Asha Bhosle was composed by ONKAR PRASAD NAYYAR, S H BIHARI.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock