Diwane Agar-Magar Kahe Soche
दीवाने अगर मगर काहे सोचे दीवाने
दीवाने अगर मगर काहे सोचे दीवाने
मार दिल पे तीर नज़र लगा ले निशाने
लगा ले निशाने दीवाने
ना जाने इधर उधर की मेरा दिल ना जाने
चीज़ क्या है तीर ए नज़र कहा के निशाने
कहा के निशाने ना जाने
ना जाने इधर उधर की मेरा दिल ना जाने
पहले नज़र से बात ना कर रखी
कुछ दिल की कुछ दर्दे जिगर की
पहले नज़र से बात ना कर रखी
कुछ दिल की कुछ दर्दे जिगर की
शमा पुकारे ओ आ परवाने
ओ आ परवाने दीवाने
दीवाने अगर मगर काहे सोचे दीवाने
कुछ नही समझा फिर से तो कहना
कही ये तबीयत ठीक तो है ना
कुछ नही समझा फिर से तो कहना
कही ये तबीयत ठीक तो है ना
कैसी शमा कैसे परवाने जी हा परवाने ना जाने
ना जाने इधर उधर की मेरा दिल ना जाने
ऐसे ना भोला बन मतवाले
आ मेरे दिल से दिल को मिला ले
ऐसे ना भोला बन मतवाले
आ मेरे दिल से दिल को मिला ले
तुम बिन क्या है मौला ही जाने
ओ मौला ही जाने
ना जाने
ना जाने इधर उधर की मेरा दिल ना जाने
दीवाने अगर मगर कहे सोचे दीवान