Do Dil Mile

Yogesh, Kamal Joshi, Usha Khanna

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ओए ओए ओए ओए ओए
ओए ओए ओए ओए ओए

दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें
गुलों गुँचे खिले मेरे यार
दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें
गुलों गुँचे खिलें मेरे यार

जब से तू आया मेरे जहां में
सारे जहां से हुआ मुझे प्यार

दो दिल मिलें गुलों गुँचे खिलें (दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें)
गुलों गुँचे खिलें मेरे यार (गुलों गुँचे खिलें मेरे यार)

आ आ आ आ

ये जादू की कैसी घुमायी छड़ी
सुलगने लगी बन के मैं फुलझडी

ये जबसे नज़र मेरी तुमसे लड़ी
तुम ही तुम नज़र आते हो हर घडी

तेरे बिना मुझे अब साजन
कहीं आता नहीं है क़रार

जबसे तू आया मेरे जहां में
सारे जहां से हुआ मुझे प्यार

दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें (दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें)
गुलों गुँचे खिलें मेरे यार (गुलों गुँचे खिलें मेरे यार)

गोरे गोरे गोरे गोरी गोरी गोरिया आए
गोरिया आए हाहा

यूं गालों पे उलझी हैं ज़ुल्फ़ें हसीं
लगे बादलों से छन चाँदनी

तेरी शोख बातों में है चाश्नी
यूँ ही तोह दीवाणी हुयी मैं नहीं

ये मदभरी
सुन के बातें तेरी
छाये मुझ पर अजब सा खुम्हार

जब से तू आया मेरे जहां में
सारे जहां से हुआ मुझे प्यार

दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें (दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें)
गुलों गुँचे खिलें मेरे यार (गुलों गुँचे खिलें मेरे यार)

अरे ओ ओ ओ मेरे जाने जिगर
के जब मैं हूँ इधर
किसे ढूंढें नज़र तेरी यहां हो

अरे हो ओ ओ
मेरी जान-इ-अदा
हो मुझे अब ना सता
छुप्पी है तू बता
मुझसे कहाँ हो

कहाँ हो बताओ
छुप्पे हो किधर
परेशान मैं हो गया ढूंढ कर

परेशान होते हो क्यूँ हमसफ़र
कहाँ जाऊँगी मैं तुम्हें छोड़कर
मैं हूँ तेरे लिए
तू है मेरे लिए
तू है मेरे लिए दिलदार

जब से तू आया मेरे जहां में
सारे जहां से हुआ मुझे प्यार

दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें (दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें)
गुलों गुँचे खिलें मेरे यार (गुलों गुँचे खिलें मेरे यार)
दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें (दो दिल मिले गुलों गुँचे खिलें)
गुलों गुँचे खिलें मेरे यार (गुलों गुँचे खिलें मेरे यार)

Trivia about the song Do Dil Mile by Asha Bhosle

Who composed the song “Do Dil Mile” by Asha Bhosle?
The song “Do Dil Mile” by Asha Bhosle was composed by Yogesh, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock