Ek Din Chameli Me Thandi Hawa

Gopal Singh Nepali

एक दिन चमेली मे ठंडी हवा बहने लगी

मोहन मिले तो राधिका उंगली पकड़ के कहने लगी
अकेली मुझे छोड़ के कहो जी तुम गये थे किधर
ना तो तुम थे इधर ना तो तुम थे उधर

अकेली मुझे छोड़ के कहो जी तुम गये थे किधर
ना तो तुम थे इधर ना तो तुम थे उधर

चमेली मे भी ढूँढा जी चंपा भी देख ली
चमेली मे भी ढूँढा जी चंपा भी देख ली
जब कही नही मिले तो फुलो की माला फेक दी
फुलो की माला फेक दी
मैं रोई रात भर
अकेली मुझे छोड़ के कहो जी तुम गये थे किधर
ना तो तुम थे इधर ना तो तुम थे उधर

तुम लौट के जो आए ना मैं तो सारी रात सोई ना
तुम लौट के जो आए ना मैं तो सारी रात सोई ना
तुम्हारे तो है सेकडो मेरा अपना कोई ना
मेरा अपना कोई ना मैं रोई रात भर
अकेली मुझे छोड़ के कहो जी तुम गये थे किधर
ना तो तुम थे इधर ना तो तुम थे उधर

पकड़ के मेरी बाह मुझे रह मे ना छोड़ना
पकड़ के मेरी बाह मुझे रह मे ना छोड़ना
कलाई तोड़ने वेल कही तुम दिल ना तोड़ना
कही तुम दिल ना तोड़ना
मैं रोई रात भर
अकेली मुझे छोड़ के कहो जी तुम गये थे किधर
ना तो तुम थे इधर ना तो तुम थे उधर

Trivia about the song Ek Din Chameli Me Thandi Hawa by Asha Bhosle

Who composed the song “Ek Din Chameli Me Thandi Hawa” by Asha Bhosle?
The song “Ek Din Chameli Me Thandi Hawa” by Asha Bhosle was composed by Gopal Singh Nepali.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock