Ek Sapna Main Ne Dekha Hai
सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
तेरे हाथ में थी तक़दीर मेरी
तेरे दिल में थी जगीर मेरी
तेरी आँखों में तस्वीर मेरी
कहो जूठा है या सच्चा है
ये कहने में तो जूठा है
पर सुनने में कुछ अच्छा है
मैंने भी एक सपना देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
न दिल में तेरी चाहे थी
न तुझपे मेरी निगाहें थी
न बहो में ये बहे थी
कहो जूठा है या सच्चा है
ये तेरी तरफ़ से जूथा है
वो मेरी तरफ से सचा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
सपनामे एक कली फूल की
चुके जब टकराई यही
गले मिले जब वो दोनों
देख के तू घभरायी थी
ओ हो ऐसा हुवा सचि
गले मिले जब वो दोनों
देख के तू घभरायी थी
फिर थम के मेरे हाथों को
शरमाके ज़ुकाया आँखों को
तू समाजी साडी बातों को
कहो जूठा है या सच्चा है
तेरा सपना मैं क्या जणू
ये कैसे कहु के अच्छा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
जंगल की पगडण्डी पे जब
तूने मुझे बुलाया था
तू दिल का तोफा देता था
और मैंने उसे ठुकराया था
ये कैसा सना है
तू दिल का तोफा देता था
और मैंने उसे ठुकराया था
ये कैसे हो सकता है
उस पल तूने तक्रार किया
दिल देने से इकरार किया
फिर मैंने भी इंकार किया
कहो जूठा है या सच्चा है
न सुनने में ही अच्छा है
न कहने में ही अच्छा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
बदलाओ मेरी आँखों के
ये किस के सपने आते है
जो दिल को अक्सर पद पाये
वो नींदों में ही मिल जाते है
तुम जैसी कोई हसि
कहता है दिल के पास कही
अब सच कहदे कही तू वो तो नहीं
कहो जूठा है या सच्चा है
ये एक पैसा भी झूठ नहीं
ये सोलह आने सचा है
ये सोलह आने सचा है
ये सोलह आने सचा है
एक सपना
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है