Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-Ii]

RAVI

गरीबों की सुनो
वो तुम्हारी सुनेगा
गरीबों की सुनो
वो तुम्हारी सुनेगा
तुम एक पैसा दोगे
वो दस लाख देगा

गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वो दस लाख देगा (वो दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)

किससे हम फरियाद करे, अपनो ने किया किनारा है
लोक लाज सब छोड़ तुम्हारे, आगे हाथ पसारा है
किससे हम फरियाद करे, अपनो ने किया किनारा है
लोक लाज सब छोड़ तुम्हारे, आगे हाथ पसारा है
अगर ना भरा मेरा मजबूर दामन
तो फिर ये सुहागन बनेगी अभागन
तरस खाओ इन पे आए औलाद वालो
उजड़ने को है मेरी दुनिया बचा लो

उठा लो हमे भी गले से लगा लो
प्यार से डस डस पैसे रख दो
आज हमारे हाथ मे

ग़रीबो की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा
ग़रीबो की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा
तुम एक पैसा दोगे
वो दस लाख देगा
गरीबों की सुनो

Trivia about the song Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-Ii] by Asha Bhosle

Who composed the song “Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-Ii]” by Asha Bhosle?
The song “Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-Ii]” by Asha Bhosle was composed by RAVI.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock