Gora Rang Mera
गोरा रंग मेरा गोरी बहे गोल गोल
अब क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
पहलर काली गोरी को तू अँखियो से टोल
फिर क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
गोरा रंग मेरा गोरी बहे गोल गोल
अब क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
उठता सबब मेरा होठों पे मीठा
तन मेरा ऐसे जैसे शीशे का गिलास
उठता सबब मेरा होठों पे मीठा
तन मेरा ऐसे जैसे शीशे का गिलास
शीशे का गिलास
देखा मेरा रूप ज़रा पलके तो खोल
अब क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
गोरा रंग मेरा गोरी बहे गोल गोल
क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
सावली कमर में जो लोच आएगी
कई बार सैया तुझे सोच आएगी
सावली कमर में जो लोच आएगी
कई बार सैया तुझे सोच आएगी
सोच आएगी
आरज़ु कुवारी देदू तुझे बिन मोल
अब क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
पहलर काली गोरी को तू अँखियो से टोल
क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
दूध जैसा रंग है गुलाबी मेरे गाल
देख मै तो दूध में गुलाब लायी दाल
दूध जैसा रंग है गुलाबी मेरे गाल
देख मै तो दूध में गुलाब लायी दाल
सांवली सलोनी हुँ सलोना मेरा प्यार
काली को भी आज़मा के देख एक बार
देख एक बार
दो दो रंग देख तेरा जिया गया दोल
अब क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
दो दो रंग देख तेरा जिया गया दोल
अब क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल
अरे क्या है तेरी मर्जी तू सच सच बोल