Gori Chali Karke Singaar
गोरी चलि कर के सिंगार ज़रा देखना
शाहो से ताज लिया राजो से राज लिया
घूँघट निकाल के
गई घूँघट की मार ज़रा देखना
ढाल गई घूँघट की मार ज़रा देखना
ऐसे नहीं मानूंगी हार ज़रा देखना
देखना जी देखना
गोरी चलि कर के सिंगार ज़रा देखना
देखना जी देखना
शबनम हूँ आग भरी
आँखों में आज मेरी आँखे न डालना
कांटे का प्यार हूँ मै
होवेगी हार तुम्हे
देखो सम्भालना
अपनी कसम होगा सितम देख जालमा
हो जालमा हो जालमा
आग बनी पानी सी नार ज़रा देखना
आग बनी पानी सी नार ज़रा देखना
ऐसे नहीं मानूंगी हार ज़रा देखना
देखना जी देखना
गोरी चलि कर के सिंगार ज़रा देखना
देखना जी देखना