Gori Zara Mukhde Se Ghunghat Hataao Na
गोरी ज़रा मुखड़े से घूंघट हटाओ न न
ऐसा भी क्या है सुरतिया दिखाओ न न न न
गोरी ज़रा
गोरी ज़रा मुखड़े से घूंघट हटाओ न
ऐसा भी क्या है सुरतिया दिखाओ न न न न
शादी से पहले सवेरे सवेरे
तेरी गली के लगाते थे फेरे
शादी से पहले सवेरे सवेरे
तेरी गली के लगते थे फेरे
याद करो
याद करो बीती वो बतिया भुलाओ न
भुलाओ न गोरी ज़रा
गोरी ज़रा मुखड़े से घूंघट हटाओ न
ऐसा भी क्या है सुरतिया दिखाओ न न न न
हो याद करो एक दिन अम्बुआ के पेड़ तले
ढोलक के संग संग नाची थी शाम ढले याद करो
याद करो एक दिन अम्बुआ के पेड़ तले
ढोलक के संग संग नाची थी शाम ढले
बचपन के
बचपन के गीत वही फिरसे सुनाओ न
सुनाओ न गोरी ज़रा
गोरी ज़रा मुखड़े से घूंघट हटाओ न
ऐसा भी क्या है सुरतिया दिखाओ न न न न
काहे को आई ये जालिम जवानी
भूल गयी एक दम वो बतिया पुराणी
काहे को आई ये जालिम जवानी
भूल गयी एक दम वो बतिया पुराणी
इससे तो अच्छा है मइके चली जाओ न न न न
गोरी ज़रा मुखड़े से घूंघट हटाओ न
ऐसा भी क्या है सुरतिया दिखाओ न