Hum Laakh Chupaye [Jhankar]

Rani Malik

हम लाख छुपाए प्यार मगर
हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर

तुम कितने भोले भले हो
हर बात को खेल समझते हो
में जब दुनिया की कहती हूँ
तुम अपने दिल की कहते हो

यह प्यार हमारा रब जाने
यह प्यार हमारा रब जाने

जाने क्या रंग लाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर

यह मास्त हवा महकी यह फ़िज़ा
आँखों में नशा सा चाहता है
एक रंग खुशी का आता है
एक रंग खुशी का जाता है

यह मीठा मीठा दर्द मुझे
यह मीठा मीठा दर्द मुझे
दिन रात यूही तडपाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर

तुम इन बाहों के घेरे में
आँखे बंद कर के सो जाओ

कल क्या होगा भोल के तुम
मीठे सपनो में खो जाओ

में रखवाला इस तनमन का
में रखवाला इस तनमन का
जो होगा देखा जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

Trivia about the song Hum Laakh Chupaye [Jhankar] by Asha Bhosle

Who composed the song “Hum Laakh Chupaye [Jhankar]” by Asha Bhosle?
The song “Hum Laakh Chupaye [Jhankar]” by Asha Bhosle was composed by Rani Malik.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock