Hum Pyar Tumhen Karte Hai

RAVI, S.H. BIHARI

हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो
हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो
एक बात से हम डरते है
आँखे ना मिला कर देखो
हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो

ये चाँद से चेहरे पे
लहराती हुई ज़ूलफे
दीवाना बनती है
बाल खाती हुई ज़ूलफे
ज़ुल्फो की घटाओ को
चेहरे से हटाकर देखो
हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो

क्यू इतने दीवाने है
आए जलओो के सौदाई
ऐसी भी भला हममे
क्या बात नज़र आई
देखो तो मगर हमको
कुछ होश में आकर देखो
हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो

छलके तो ज़रा देखो
इन प्यार की राहो में
छलके तो ज़रा देखो
इन प्यार की राहो में
आ जाए ना हम दोनो
दुनिया की निगाहो में
दम भर के लिए ऐसी
दुनिया को भूलकर देखो
हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो
एक बात से हम डरते है
आँखे ना मिला कर देखो
हम प्यार तुम्हे करते है
ह्यूम अपना बनाकर देखो

Trivia about the song Hum Pyar Tumhen Karte Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Hum Pyar Tumhen Karte Hai” by Asha Bhosle?
The song “Hum Pyar Tumhen Karte Hai” by Asha Bhosle was composed by RAVI, S.H. BIHARI.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock