Ik Diwana Aayega

Hasrat Jaipuri

एक दीवाना आएगा
एक मस्ताना आएगा
एक दीवाना आएगा
एक मस्ताना आएगा
नैंन मिला के मुस्कुरा के
दूर कही ले जायेगा
एक दीवाना

दिल है घायल दर्द पागल
शोख अदा तो कहती है अच्छा
दिल है घायल दर्द पागल
शोख अदा तो कहती है
हो लट ये काली झूमने वाली
खोई खोई रहती है हाय हाय
एक सितमगर जान से प्यारा
दिल से फिर न जायेगा
एक दीवाना आएगा
एक मस्ताना आएगा
नैंन मिला के मुस्कुरा के
दूर कही ले जायेगा
एक दीवाना

मैं अलबेली फूल चमेली
पलकों में बिच छुपा लूँगी सच में
मैं अलबेली फूल चमेली
पलकों में बिच छुपा लूँगी
हो बिन बदरा की हू मै बिजली
चाँद गले से लगा लूँगी तौबा
एक चकोर प्यार का भोरा
दिल से दिल टकराएगा
एक दीवाना आएगा
एक मस्ताना आएगा
नैंन मिला के मुस्कुरा के
दूर कही ले जायेगा
एक दीवाना

दिन तो प्यासा रात मिलन की
आज ख़ुशी का ठिकाना क्या
दिन तो प्यासा रात मिलन की
आज ख़ुशी का ठिकाना क्या
हो खींच न लाये जो किसी को
प्यार भरा वो तराना क्या क्या कहने
जलने वाला दिल जलेगा आग में
आग लगाएगा
एक दीवाना आएगा
एक मस्ताना आएगा
एक दीवाना आएगा
एक मस्ताना आएगा
नैंन मिला के मुस्कुरा के
दूर कही ले जायेगा
एक दीवाना

Trivia about the song Ik Diwana Aayega by Asha Bhosle

Who composed the song “Ik Diwana Aayega” by Asha Bhosle?
The song “Ik Diwana Aayega” by Asha Bhosle was composed by Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock