Ja Ja Re Ja Deewane Ja

Ravi, Shakeel Badayuni

जा जा रे जा दिवाने जा
जा जा रे जा दिवाने जा
मैंने जो चाहा तुझ को
अपना बनाया तुझ को
इस पे अकड़ता है क्या

जा जा री जा दीवानी जा
जा जा री जा दीवानी जा
मैंने एहसान किया
दिल जो क़ुर्बान किया
भरभर के के बातें न बना

जा जा रे जा दिवाने जा
जा जा रे जा दिवाने जा

बुरा है मेरा गुस्सा
जवानी की क़सम
मैं शोला बन के
तुझ को जला दूंगी बलम
बुरा है मेरा गुस्सा
जवानी की क़सम
मैं शोला बन के
तुझ को जला दूंगी बलम

है भेजा मेरा ठण्डा
नहीं है मुझे ग़म
मैं पानी बन के
तुझ को बुझा दूं गा सनम

इतना गुरूर ना कर
मुझ को मजबूर न कर
वरना चखा दूं गई मज़ा
जा जा री जा दीवानी जा
जा जा रे जा दिवाने जा

बड़े ही जेहरीले यह नैना हैं मेरे
मैं नागन बन के दस लूंगी छेड़ न मुझे

बड़े ही जेहरीले यह नैना हैं मेरे
मैं नागन बन के दस लूंगी छेड़ न मुझे

बनेगी जो तू नागन तो
मैं भी मेरी जान
सपेरा बन के कर लूँगा बस में तुझे

ओ दिल के चोर सइयां
यूँ न मरोड बइयाँ
दिल ले के ऐसे न सता

जा जा री जा दीवानी जा
मैंने एहसान किया
दिल जो क़ुर्बान किया
भरभर के के बातें न बना

जा जा री जा दिवाने जा
मैंने जो चाहा तुझ को
अपना बनाया तुझ को
इस पे अकड़ता है क्या
जा जा री जा दीवानी जा
जा जा री जा दीवानी जा

Trivia about the song Ja Ja Re Ja Deewane Ja by Asha Bhosle

Who composed the song “Ja Ja Re Ja Deewane Ja” by Asha Bhosle?
The song “Ja Ja Re Ja Deewane Ja” by Asha Bhosle was composed by Ravi, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock