Jab Se Tumhen Dekha Hai

Ravi, Shakeel Badayuni

जब से तुम्हें देखा है
आँखों में तुम ही तुम हो
जब से तुम्हें देखा है
आँखों में तुम ही तुम हो

हम भी यही कहते है
साँसों में तुम ही तुम हो

जब से तुम्हें देखा है
आँखों में तुम ही तुम हो

आ गए प्यार के दिन
बेखुदी चाहने लगी

मस्तिया झूम उठी
ज़िन्दगी गाने लगी

आ गए प्यार के दिन
बेखुदी चाहने लगी

मस्तिया झूम उठी
ज़िन्दगी गाने लगी ज़िन्दगी गाने लगी

दिल के नए नग्मों की
तनो में तुम ही तुम हो
दिल के नए नग्मों की
तनो में तुम ही तुम हो

हम भी यही कहते है
साँसों में तुम ही तुम हो

जब से तुम्हें देखा है
आँखों में तुम ही तुम हो

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

जब से पाया है तुम्हे
भीगा भीगा है समां

जब से चाहा है तुम्हे
हर नज़ारा है जवा

जब से पाया है तुम्हे
भीगा भीगा है समां

जब से चाहा है तुम्हे
हर नज़ारा है जवा
हर नज़ारा है जवा

दिल में तुम ही रहते हो
यादो में तुम ही तुम हो
दिल में तुम ही रहते हो
यादो में तुम ही तुम हो

हम भी यही कहते है
साँसों में तुम ही तुम हो

जब से तुम्हें देखा है
आँखों में तुम ही तुम हो

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

दीप खुशियों के सदा
दिल में जलाते ही रहे

प्यार की दुनिया में हम
साथ चलते ही रहे

दीप खुशियों के सदा
दिल में जलाते ही रहे

प्यार की दुनिया में हम
साथ चलते ही रहे
साथ चलते ही रहे

क्यों न मिले मंज़िल जब
रहो में तुम ही तुम हो

क्यों न मिले मंज़िल जब
रहो में तुम ही तुम हो

हम भी यही कहते है (हम भी यही कहते है)
साँसों में तुम ही तुम हो(साँसों में तुम ही तुम हो)
जब से तुम्हें देखा है(जब से तुम्हें देखा है)
आँखों में तुम ही तुम हो(आँखों में तुम ही तुम हो)
जब से तुम्हें देखा है (जब से तुम्हें देखा है)
आँखों में तुम ही तुम हो (आँखों में तुम ही तुम हो)

Trivia about the song Jab Se Tumhen Dekha Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Jab Se Tumhen Dekha Hai” by Asha Bhosle?
The song “Jab Se Tumhen Dekha Hai” by Asha Bhosle was composed by Ravi, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock