Jane Kyon Aisa Lagta Hai

ANJAAN, Hemant Bhosle

जाने क्यों ऐसा लगता है
(ह्म ह्म ह्म)ऐसा लगता है
जब जब
जब जब हमने जनम लिया
हर बार तुम्ही से प्यार किया
जब जब हमने जनम लिया
हर बार तुम्ही से प्यार किया
तेरे नाम का है सिन्दूर भरा
तेरे प्यार से ही सिंगार किया
जाने क्यों ऐसा लगता है
जाने क्यों ऐसा लगता है

तुझसे मिलने से पहले भी
तेरी सूरत थी मेरे आँखों में
तेरी यादें थी मेरे सपनो में
तेरी खुशबु थी मेरी साँसों में
शायद पहले भी कही होने
ये प्यार का था इकरार किया
जाने क्यों ऐसा लगता है
जाने क्यों ऐसा लगता है

जीते जी यहाँ सब प्यार करे
हम मर के भी प्यार निभाएंगे
तुझसे मिल के जीना सिखा
तेरे प्यार में हम मर जायेंगे
तेरे साथ जिए
तेरे साथ मरे
जीवन में यही हर बार किया
जाने क्यों ऐसा लगता है
लगता है
जाने क्यों ऐसा लगता है
ह्म ह्म ह्म)ऐसा लगता है

Trivia about the song Jane Kyon Aisa Lagta Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Jane Kyon Aisa Lagta Hai” by Asha Bhosle?
The song “Jane Kyon Aisa Lagta Hai” by Asha Bhosle was composed by ANJAAN, Hemant Bhosle.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock