Jhoothi Jhoothi
हाँ मैं झूटि हूँ मैं झूटि हूँ मैं झूटि हूँ
जो मुश्किलों को आसान करदे
मैं वो जड़ी बूटी हूँ
एक झुटा मुकदमा किसी बेगुनाह को फसता है
तो वकील झुट बोलकर उसकी जान बचाता है
यदि जीने के लिए सांस लेना मजबूरी है
तो चैन से सांस लेने के लिए झुट बोलना बेहद जरूरी है
झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि
रुक ज़रा थम सच बोल ज़रा कम
इस झूट मे है यार बड़ा दम
हो झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि
संतों ने भी ये कहा कुछ भी नही सच यहाँ
झूटे है रिश्ते सभी झूटि जमी आसमाँ
संतों की बानी हम ने जो मानी दुनिया क्यूँ रूठी
हो झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि
रुक ज़रा थम सच बोल ज़रा कम
इस झूट मे है यार बड़ा दम
हो झुटि झुटि मैं हूँ झुटि,मैं हूँ झुटि झुटि झुटि
एक मंजन company ने मंजन बनाया
Salesman ने सच सच बताया
के इस मैं ओर कुछ नहीं मिलाया
सिर्फ कोयले का चुरा है भाया
बस फिर मालिक के लाख जुत्ते कहा कर घर पोहनचा
घर पर बीवी ने बेलन का जो जोहर दिखाया
बेचारा बेकार है कोई भी company
उस Harishchandra की ऑलद को नोकरी देने को तैयार नहीं है
आप ही बताइए इस सचाई से उसे क्या मिला
इसिलए तो कहती हूँ
झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि
रुक ज़रा थम सच बोल ज़रा कम
इस झूट मे है यार बड़ा दम
हो झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि
हो जो किसी का भला सौ झूठ बोलूँगी मैं
हो जो किसी का बुरा मुँह भी ना खोलूँगी मैं
जो मुश्किलों को आसां करदे मैं वो जड़ी बूटी
झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि
रुक ज़रा थम सच बोल ज़रा कम
इस झूट मे है यार बड़ा दम
हो झुटि झुटि मैं हूँ झुटि, झुटि झुटि मैं हूँ झुटि