Jhum Ke Chale
झूम के चले ओ सेठ
झूम के चले हा हा
झूम के चले ये चले तेरे प्यार के
झूम के चले ये चले ये चले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के
यही रुत है यही मौसम
यही मस्ती का जमाना
यू ही पीने दे नज़र से नज़र से
यू नज़र से पिलाना
यही रुत है यही मौसम
यही मस्ती का जमाना
यू ही पीने दे नज़र से नज़र से
यू नज़र से पिलाना
जाम डाले ये डाले ये डाले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के
झूम के चले ये चले ये चले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के
किसे मिलती है ये रते के
बहकने मे बसर हो
कहा क्या ये जमाना
ह्यूम क्यो इसकी खबर हो
किसे मिलती है ये रते के
बहकने मे बसर हो
कहा क्या ये जमाना
ह्यूम क्यो इसकी खबर हो
अरे नैन मिले ये मिले मिले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के
झूम के चले ये चले ये चले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के
करे महफ़िल ये नशा सा
ये तेरी मेरी वफ़ए
कोई गुम है कोई चुप है
कोई देता है सदाए
ये तेरी मेरी वफ़ए
कोई गुम है कोई चुप है
कोई देता है सदाए
अरे लोग जले ये जले ये जले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के
झूम के चले ये चले ये चले
हम तो श्राबी है तेरे प्यार के