Jiyo Jiyo Pyare

Majrooh Sultanpuri

रंग महल के रंगीन नज़ारे
बन ठन के बैठे है जनि हम्रे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
रंग महल के रंगीन नज़ारे
बन ठन के बैठे है जनि हम्रे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे

रंग भर फुलवा का लेलो नजराना
रंग भर फुलवा का लेलो नजराना
मगही महो डेगा पण सुहाना
पान खाओ जानि तो लुट लो जमाना
पान खाओ जानि तो लुट लो जमाना
बाबू हमारे पास चांदी न सोना
ए गए हम तो प्यार के मरे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
रंग महल के रंगीन नज़ारे
बन ठन के बैठे है जनि हम्रे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे

ओ ओरे सुन चोरे तोड़े गम भी कोरे

ला ला ला
ओ ओरे सुन चोरे तोड़े गम भी कोरे
गोर गोर गोर काहे इतना इतराये
कभी हमसे भी एके मिलो रे
थोड़ा तो सोचो थोड़ा तो समझो
हमरी हसीना हमको पुकारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
रंग महल के रंगीन नज़ारे
बन ठन के बैठे है जनि हम्रे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे

नाम बनारसी मेरा सुनते हो बबुआ
नाम बनारसी मेरा सुनते हो बबुआ
फिर भी किसी का मै तो लगुआ न बघुआ
ऐसा कभी प्यार से कहलेगा हमारा जटुआ
ऐसा कभी प्यार से कहलेगा हमारा जटुआ
कैसे लसिए
तुम्हारे गले से ये बहो का फंदा
तुम्हारे गले से ये बहो का फंदा
उतरे नहीं कोई लाख उतरे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
रंग महल के रंगीन नज़ारे
बन ठन के बैठे है जनि हम्रे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे
जियो जियो प्यारे क्या ठाठ है तुम्हारे

Trivia about the song Jiyo Jiyo Pyare by Asha Bhosle

Who composed the song “Jiyo Jiyo Pyare” by Asha Bhosle?
The song “Jiyo Jiyo Pyare” by Asha Bhosle was composed by Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock