Kahan Se Layega Yeh Husn

Asad Bhopali

कहा से लाएगा
कहा से लाएगा ये
हुस्न ये सबब कोई
जमाने भर में
नही आपका जवाब कोई
कहा से लाएगा ये
हुस्न ये सबब कोई
जमाने भर में नही
आपका जवाब कोई
कहा से लाएगा

हुस्न की है दिलकशी भी
दुश्मनो का हर अदा है
हुस्न की है दिलकशी भी
दुश्मनो का हर अदा है
रूहे रोशन अल्लाह अल्लाह
जिसने देखा मर मिटा
रूहे रोशन अल्लाह अल्लाह
जिसने देखा मार मिटा
कहा से लाएगा
कहा से लाएगा ये
हुस्न ये सबब कोई
जमाने भर में नही
आपका जवाब कोई
कहा से लाएगा

ये निगाहे हमको चाहे
ये इलानत कम नही है
ये निगाहे हमको चाहे
ये इलानत कम नही है
बंदा परवर माहेरबानी
अब किसी का गुम नही है
बंदा परवर माहेरबानी
अब किसी का गुम नही है
कहा से लाएगा
कहा से लाएगा ये
हुस्न ये सबब कोई
जमाने भर में
नही आपका जवाब कोई
कहा से लाएगा

आप ही को देखते है
होके सबसे बेख़बर हम
आप ही को देखे है
होके सबसे बेख़बर हम
आरज़ू है आप ही को
देखे जाए उमर भर
आरज़ू है आप ही को
देखे जाए उमर भर
कहा से लाएगा
कहा से लाएगा ये
हुस्न ये सबब कोई
जमाने भर में
नही आपका जवाब कोई
कहा से लाएगा ये
हुस्न ये सबब कोई
जमाने भर में
नही आपका जवाब कोई
कहा से लाएगा

Trivia about the song Kahan Se Layega Yeh Husn by Asha Bhosle

Who composed the song “Kahan Se Layega Yeh Husn” by Asha Bhosle?
The song “Kahan Se Layega Yeh Husn” by Asha Bhosle was composed by Asad Bhopali.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock