Kahiye Ji Kya Loge

Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan

कहिये जी क्या लोगे
दिल लओगे खो दोगे
देखो जवाँ होके ले लेना
दिल मेरा तुम अभी कमसिन हो
देखो जवाँ होके ले लेना
दिल मेरा तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो
कहिये जी क्या लोगे
दिल लओगे खो दोगे
देखो जवाँ होके ले लेना
दिल मेरा तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो

ला ला ला ला ला ला

ग़म जी नाजुक देर
अभी है खिलाने मैं
ग़म जी नाजुक देर
अभी है खिलाने मैं
दिल का तोहफा वक़्त
लगेगा मिलने में
बदलेगे मौसम
नाचती छम छम
आएँगी एक दिन जवानी
मच्लोगे तड़पोगे प्यार
का मतलब समझोगे
देखो जवाँ होके ले लेना
दिल मेरा तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो

भीगे भीगे डोरे
है इन आन्ह्कों के
भीगे भीगे डोरे
है इन आन्ह्कों के
हलके हलके रंग अभी
है पंखों के
पंछी अनादि कच्चे खिलाड़ी
उड़ने से पहले ये सोचो
रही हो अन्जाने मंजिल से बेगाने
देखो जवाँ होके ले लेना
दिल मेरा तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो
तुम अभी कमसिन हो
तुम अभी नादान हो
ल ल ला ला ला ला

Trivia about the song Kahiye Ji Kya Loge by Asha Bhosle

Who composed the song “Kahiye Ji Kya Loge” by Asha Bhosle?
The song “Kahiye Ji Kya Loge” by Asha Bhosle was composed by Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock