Kal Tha Mera Aaj Tera

YOGESH, SALIL CHOUDHURY

कल था मेरा आज तेरा ये दिल हैं
तू है जहाँ मेरी वहाँ मंज़िल हैं
कल था मेरा आज तेरा ये दिल हैं
तू है जहाँ मेरी वहाँ मंज़िल हैं

दिन हो रात हो या शाम हसीन
लेती रहु तेरा नाम यूँ ही
दिन हो रात हो या शाम हसीन
लेती रहु तेरा नाम यूँ ही
तेरे बिना मुझे आए नही चैन कही
यादों की जबसे सजी महफ़िल है
तबसे ये मन मेरा सजन कातिल हैं
कल था मेरा आज तेरा ये दिल हैं
तू हैं जहा मेरी वहा मंज़िल हैं

जैसी के गीत हैं किताबो मे
खुशबू बसी है गुलाबों मे
जैसी के गीत हैं किताबो मे
खुशबू बसी है गुलाबों मे
ऐसे बसे हो तुम सांसो मे, ख्वाबो मे
अब तो नही कुच्छ भी कही, मुश्किल हैं
मुझको खुशी आज सभी हासिल हैं
कल था मेरा आज तेरा ये दिल हैं
तू हैं जहा मेरी वहा मंज़िल हैं

ल ल ला ला ला ल ल ला ला

Trivia about the song Kal Tha Mera Aaj Tera by Asha Bhosle

Who composed the song “Kal Tha Mera Aaj Tera” by Asha Bhosle?
The song “Kal Tha Mera Aaj Tera” by Asha Bhosle was composed by YOGESH, SALIL CHOUDHURY.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock