Kar Na Sake Hum Pyar Ka Sauda

Nadeem-Shravan, Sameer

कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी
कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी
जीती बाज़ी हार गए हां
जीती बाज़ी हार गए हां
किस्मत ही कुछ ऐसी थी

कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी
जीती बाज़ी हार गए हम
जीती बाज़ी हार गए हम
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी

कोई ना समझे कोई ना जाने
कैसी ये मज़बूरी है
पास है एक दुझे के कितने
फिर भी कितनी दूरी हैं
आँखों मैं आँसू के हैं क़तरे
होठों पे ख़ामोशी हैं
हसना सके हम रोना न सके
हम हालात ही कुछ ऐसी थी
हसना सके हम रोना न सके
हम हालात ही कुछ ऐसी थी
जीती बाज़ी हार गए
जीती बाज़ी हार गए
हम किस्मत ही कुछ ऐसी थी
कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी

एक तरफ हैं प्यार का दमन
एक तरफ हैं फ़र्ज़ हैं मेरा
सोच रहा हूँ कैसे चुकाऊ
ये जिंदगानी क़र्ज़ तेरा
देखो ज़रा किस मोड पे लाये
ये ज़ालिम हालात हमें
हमको न मिली न तुमको मिली
वह चाहत ही कुछ ऐसी थी
हमको न मिली न तुमको मिली
वह चाहत ही कुछ ऐसी थी
जीती बाज़ी हार गए हां
जीती बाज़ी हार गए हां
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी

जीती बाज़ी हार गए हम
जीती बाज़ी हार गए हम
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
कर न सके हम प्यार का
सौदा कीमत ही कुछ ऐसी थी
कीमत ही कुछ ऐसी थी.

Trivia about the song Kar Na Sake Hum Pyar Ka Sauda by Asha Bhosle

When was the song “Kar Na Sake Hum Pyar Ka Sauda” released by Asha Bhosle?
The song Kar Na Sake Hum Pyar Ka Sauda was released in 2004, on the album “Kal Ki Awaz”.
Who composed the song “Kar Na Sake Hum Pyar Ka Sauda” by Asha Bhosle?
The song “Kar Na Sake Hum Pyar Ka Sauda” by Asha Bhosle was composed by Nadeem-Shravan, Sameer.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock