Kisi Ka Naam Lo

Qamar Jalavi, Nazar Hussain

किसी का नाम लो
किसी का नाम लो
बेनाम अफ़साने बहुत से हैं किसी का नाम लो
बेनाम अफ़साने बहुत से हैं
ना जाने किस को तुम कहते हो
दीवाने बहुत से है किसी का नाम लो
किसी का नाम लो

पनाहें दे रही हैं अजनबी नादानियाँ मुझको, ओ ओ ओ
पनाहें दे रही हैं अजनबी नादानियाँ मुझको
तेरी महफ़िल मे वरना जाने पहचाने बहुत से हैं
किसी का नाम लो, किसी का नाम लो

बस अब सो जाओं नींद आँखों में हैं कल फिर सुनायेंगे ए ए ए
बस अब सो जाओं नींद आँखों में हैं कल फिर सुनायेंगे
ज़रा सी रह गई हैं रात अफ़साने बहुत से है
किसी का नाम लो, किसी का नाम लो

लिखी हैं खाक पुरानी ही अगर अपने मुकद्दर में ए ए ए
लिखी हैं खाक पुरानी ही अगर अपने मुकद्दर मे
तेरे कूचे पे क्या मौकूफ वीराने बहुत से हैं
किसी का नाम लो, किसी का नाम लो

मेरे कहने से होगी तरके रस्मों राह गैरों से
मेरे कहने से होगी तरके रस्मों राह गैरों से
बजा है आपने कहने में माने बहुत से हैं
किसी का नाम लो बेनाम अफ़साने बहुत से हैं
ना जाने किस को तुम कहते हो दीवाने बहुत से है
किसी का नाम लो, किसी का नाम लो
किसी का नाम लो, किसी का नाम लो, किसी का नाम लो

Trivia about the song Kisi Ka Naam Lo by Asha Bhosle

When was the song “Kisi Ka Naam Lo” released by Asha Bhosle?
The song Kisi Ka Naam Lo was released in 1980, on the album “Kashish”.
Who composed the song “Kisi Ka Naam Lo” by Asha Bhosle?
The song “Kisi Ka Naam Lo” by Asha Bhosle was composed by Qamar Jalavi, Nazar Hussain.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock