Kya Kahoon Kaun Ho Tum
क्या काहु कौन हो तुम मेरा प्यार हो तुम
क्या काहु कौन हो तुम मेरा प्यार हो तुम
काले काले मेघ छाये गगन में
पिया नैनो से तुम आन बसे प्राणो में
काले काले मेघ छाये गगन में
पिया नैनो से तुम आन बसे प्राणो में
आजा दूर चले कही हाथ थम
जहा चाहो चालू ले के पिया तेरा नाम
आजा दूर चले कही हाथ थम
जहा चाहो चालू ले के पिया तेरा नाम
तेरा ही सुख मंगु तेरा ही सुख चाहू
के सखी हम जन्मो के
क्या काहु कौन हो तुम मेरा प्यार हो तुम
प्राण देके तुम्हे जाग से माँग लू
मैं तुम्हारे लिए सारी खुशिया वार दू
प्राण देके तुम्हे जाग से माँग लू
मैं तुम्हारे लिए सारी खुशिया वार दू
मेरा जहा हो तुम तुम ही मेरी प्रीत हो
मेरे प्राण हो तुम ही तो मेरा गीत हो
मेरा जहा हो तुम तुम ही मेरी प्रीत हो
मेरे प्राण हो तुम ही तो मेरा गीत हो
गले से लग जाओ
हाय मैं क्या बोलू
के साथी हम जन्मो के
क्या काहु कौन हो तुम मेरा प्यार हो तुम