Kyon Layo Saiyan Paan

Ravindra Jain

क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल
क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल
पिया होठ है तेरे काले
ले तुहि ये पान चबा ले
पिया होठ है तेरे काले
ले तुहि ये पान चबा ले
और अपनी बड़ा ले शान
मेरे होठ तो युही लाल
क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल

काजर बिंदी मांग और मेहंदी
कंगना झूमका साडी
सबसे अच्छी सबसे
महंगी सैया प्रीत तुम्हारी
सबसे अच्छी सबसे
महंगी सैया प्रीत तुम्हारी
किया तनमन तेरे हवाले
दिन इदं ये प्रीत बड़ा ले
कुदरत ने किया एहशान
मेरे होठ तो युही लाल
क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल

मैं तो थी आज़ाद परी
आकाश की उड़ने वाली
तेरे इन्दर जाल में फस
गयी हाय मैं भोली भाली
तेरे इन्दर जाल में फस
गयी हाय मैं भोली भाली
तूने ऐसे डोरे डाले दिल
संभले नहीं संभल
तू मन भले न मन
मेरे होठ तो युही लाल
क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल

जान गयी मैं तेरे मन
की क्यों तू पान खिलावे
होठो का रस पान के रस
में घोल के पीना चावे
होठो का रस पान के रस
में घोल के पीना चावे
तेरे प्यार के रंग
निराले ओ अलबेले मतवाले
तू तो है बड़ा नादाँ
मेरे होठ तो यही लाल लाल
क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल.
पिया होठ है तेरे काले
ले तुहि ये पान चबा ले
पिया होठ है तेरे काले काले काले
ले तुहि ये पान चबा ले
और अपनी बड़ा ले शान
मेरे होठ तो युही लाल
क्यों लायो सैया पान
मेरे होठ तो युही लाल

Trivia about the song Kyon Layo Saiyan Paan by Asha Bhosle

Who composed the song “Kyon Layo Saiyan Paan” by Asha Bhosle?
The song “Kyon Layo Saiyan Paan” by Asha Bhosle was composed by Ravindra Jain.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock