Kyun Mujhe Itni Khushi

Azmi Kaifi, KUMAR HEMANT

क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल
कहीं मचल ना जाऊं कहीं फिसल ना जाऊं
मचल ना जाऊं फिसल ना जाऊं
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार
धक् से हो जाता है मेरा जी जो इतराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र

खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र
ये वो रुत है जिसमें अपने पर खुद आ जाता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए
सब बेहेक जाते हैं जाने क्यूँ जो बेहेकता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी की घबराता है दिल

Trivia about the song Kyun Mujhe Itni Khushi by Asha Bhosle

Who composed the song “Kyun Mujhe Itni Khushi” by Asha Bhosle?
The song “Kyun Mujhe Itni Khushi” by Asha Bhosle was composed by Azmi Kaifi, KUMAR HEMANT.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock