Lachari Ko Majboori Ko
हो हो ओ ओ हो हो ओ ओ
लाचारी को मजबूरी को
किस्मत कहना पड़ता है
प्यार में हम तोह गरीब नहीं
पैसा मगर नसीब नहीं
हसन को दुनिया सारी
और रोने को हम
आरा रो अ रा रो अ रा रो
आरा रो आ रा रो अ रा रो
भाई बहन का यह नाता हैं
भूख में कामप न पाते हैं
इक दुझे को देख फिर भी
पेट भाल भर जाता हैं
बटवारा सुख और दुःख का
होगा न जब तक एक जैसा
हम भूखे ही सोएंगे
रोने वाले रोयेंगे
आरा रो अ रा रो अरा रो
आरा रो अ रा रो अरा रो
लाचारी को मजबूरी को
किस्मत कहना पड़ता है
प्यार में हम तोह गरीब नहीं
पैसा मगर नसीब नहीं हू
हसन को दुनिया सारी
और रोने को हम
आरा रो अ रा रो अरा रो
आरा रो अ रा रो अरा रो
दुखियो की यह आवाज़ है ये
दूर तलक न जायेगी
इस दुनिया को पा न सकी
चाँद को कैसे पाएगी
बनके बहें मैं आई यहाँ
तेरे लिए मैं बन गयी माँ
मैं रोटी बन जाउंगी
जब तुझे भूख सतायेगी
आरा रो अ रा रो अरा रो
आरा रो अ रा रो अरा रो
लाचारी को मजबूरी को
किस्मत कहना पड़ता है
प्यार में हम तोह गरीब नहीं
पैसा मगर नसीब नहीं
हसन को दुनिया सारी
और रोने को हम
आरा रो अ रा रो अरा रो
आरा रो अ रा रो अरा रो