Main Hoon Kafir Mast Hasina

Kulwant Jani

मैं हूँ काफ़िर मस्त हसीना
मैं भी मुस्किल कर दूँ जीना

देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे
देख के हुमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे

मैं हूँ काफ़िर मस्त हसीना
मैं भी मुस्किल कर दूँ जीना

देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे
देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे

शाम जैसी नाजुक है पतली कमर
तीर जैसी कातिल है तिरछी नज़र
फूल जैसी लाली है रुक्सर पर
जाम जैसी मस्ती है गुलदार पर
रात को में निकलु बेपर्दा अगर
लोग कहे उतरा है चाँद जमी पर
हा हस के भी देख लिया जिधर
घूम गयी सारी खुदाई उधर
खुदाई उधर
मैं हूँ काफ़िर मस्त हसीना
मैं भी मुस्किल कर दूँ जीना

देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे
देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे

जिस्म जैसे शीशे सॅंडल मिला
आग जैसे सोने मे हीरा मिला
चाल जैसी चलती है ठंडी हवा
बाल जैसी च्छुपति है काली घटा
कोई हमे ना ऐसा मिला
देख जिसमे हमे काफ़िर ना कहा
ओर कभी चेहरे से परदा हटा
हाए मार डाला यही आई सदा
आई सदा
मैं हूँ काफ़िर मस्त हसीना
मैं भी मुस्किल कर दूँ जीना

देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे
देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे

हुसन हमारा है खुदाओ का भी खुदा
कोई नही ऐसा जो इससे बच सका
एक तरफ हम हो ओर एक तरफ खुदा
ओर कभी दोनो मे हो मुकाबला
देखने के काबिल है ये तमाशा
पल मे जीत हर का हो जाए फ़ैसला
अपने हुसन पर है हमे
इतना भरोशा
जीत जाए हुसान हार जाए खुदा
हार जाए खुदा
मैं हूँ काफ़िर मस्त हसीना
मैं भी मुस्किल कर दूँ जीना
देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे
देख के हमको सारी दुनिया
अल्लाह अल्लाह करती फिरे

Trivia about the song Main Hoon Kafir Mast Hasina by Asha Bhosle

Who composed the song “Main Hoon Kafir Mast Hasina” by Asha Bhosle?
The song “Main Hoon Kafir Mast Hasina” by Asha Bhosle was composed by Kulwant Jani.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock