Main Ne Dekha Tujhe

R D Burman, Tulsi Rajkavi

मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
आँखों आँखों में दोनों के दिल मिल गए

दिल से दिल जो मीले चल पड़े सिलसिले
दिल से दिल जो मीले चल पड़े सिलसिले
शर्म और शोखियो के कमल खिल गए

मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे

फूल मिलने लगे छुपके शाखों तले

आ आ आ आ आ

फूल मिलने लगे छुपके शाखों तले
मैंने सूरज की जलती किरण चुम ली
सारे गुलशन में चर्चे छिड़े प्यार के
सारे गुलशन में चर्चे छिड़े प्यार के
प्रेम के धागे में दो जिस्म सिल गए

मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे

पर्वतो पे बरफ का पिघलता बदन
आ आ आ आ पर्वतो पे बरफ का पिघलता बदन
धरती और ये गगन का तडपता मिलन
ये हवाओं की गलिया जमे रास्ते
ये हवाओं की गलिया जमे रास्ते
साँस बनके साँसों में घुल मिल गए

मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे

प्रीत के गाओं में धूप में छांव में
बांध कर मंजिलो को चले पाँव में

रात के मुँह पे हमने सवेरा किया
रात के मुँह पे हमने सवेरा किया
बात कुछ न कही फिर भी लब हिल गए

मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे (मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे)
आँखों आँखों में दोनों के दिल मिल गए (आँखों आँखों में दोनों के दिल मिल गए)
मैंने देखा तुझे (मैंने देखा तुझे)

Trivia about the song Main Ne Dekha Tujhe by Asha Bhosle

Who composed the song “Main Ne Dekha Tujhe” by Asha Bhosle?
The song “Main Ne Dekha Tujhe” by Asha Bhosle was composed by R D Burman, Tulsi Rajkavi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock