Man Ka Mere Tan Ka Mere Singar

Kapil Kumar, Ravindra Jain

मन का मेरे तन का श्रृंगार तुम्ही हो
प्रियतम अब मेरा संसार तुम्ही हो
ओ मन का मेरे तन का श्रृंगार तुम्ही हो
प्रियतम अब मेरा संसार तुम्ही हो

देखा है देखा जिसे मैने स्वपन मे
जिसकी तस्वीर उतारी है नयन मे
देखा है देखा जिसे मैने स्वपन मे
जिसकी तस्वीर उतरी है नयन मे
प्यारे से प्यारा उपहार तुम्ही हो
प्रियतम अब मेरा संसार तुम्ही हो

सुबह मिले शाम से और धरती गगन से
नैनो से नैन मिले मान मिले मान से
सुबह मिले शाम से और धरती गगन से
नैनो से नैन मिले मान मिले मान से
जीवन और जीवन के पार तुम्ही हो
प्रियतम अब मेरा संसार तुम्ही हो
ओ मन का मेरे तन का श्रृंगार तुम्ही हो
प्रियतम अब मेरा संसार तुम्ही हो
संसार तुम्ही हो
संसार तुम्ही हो

Trivia about the song Man Ka Mere Tan Ka Mere Singar by Asha Bhosle

Who composed the song “Man Ka Mere Tan Ka Mere Singar” by Asha Bhosle?
The song “Man Ka Mere Tan Ka Mere Singar” by Asha Bhosle was composed by Kapil Kumar, Ravindra Jain.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock