Mar Jayenge Hum Phir Bhi Sajan

Kavi Pradeep

हम पराये नहीं है सुनो साजना
अपने चरणो की धुल हमें समझो
एक दिन जो निछावर हुआ तुम पर
वही पूजा का फूल हमें समझो
मर जायेंगे हम फिर भी सजन यही कहेंगे
तुम्हारे रहे है तुम्हारे रहेंगे
मर जायेंगे हम फिर भी सजन

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

हम उफ़ न करेंगे पिया तुम मार लो कोडे
हम उफ़ न करेंगे पिया तुम मार लो कोडे
नारी वो सती है जो कभी धरम न छोड़े
कभी धरम न छोड़े
जग सुख यहाँ पाये है तो हम दुःख भी सहेंगे
तुम्हारे रहे है तुम्हारे रहेंगे
मर जायेंगे हम फिर भी सजन

अब तो पिया झुकने लगा संसार है तुमको
ठोकर से उड़ा दो हमको अधिकार है तुमको
अब तो पिया झुकने लगा संसार है तुमको
ठोकर से उड़ा दो हमको अधिकार है तुमको
अब जहर भी दे दोगे तो हम हँस के पीयेंगे
तुम्हारे रहे है तुम्हारे रहेंगे
मर जायेंगे हम फिर भी सजन

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

नारी तो है दुनिआ में पिया एक पहेली
नारी तो है दुनिआ में पिया एक पहेली
युग युग से रही है ये तो आँसू की सहेली
आँसू की सहेली
आँसू भी बहेंगे तो ये ही कहके बहेंगे
तुम्हारे रहे है तुम्हारे रहेंगे
मर जायेंगे हम फिर भी सजन यही कहेंगे
तुम्हारे रहे है तुम्हारे रहेंगे
मर जायेंगे हम फिर भी सजन

Trivia about the song Mar Jayenge Hum Phir Bhi Sajan by Asha Bhosle

Who composed the song “Mar Jayenge Hum Phir Bhi Sajan” by Asha Bhosle?
The song “Mar Jayenge Hum Phir Bhi Sajan” by Asha Bhosle was composed by Kavi Pradeep.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock