Mast Ankhon

Babul, Azmi Kaifi

आ आ मस्त आँखे है की पैमाने दो
अरे आज तो मुझको बहक जाने दो
मस्त आँखे है की पैमाने दो
अरे आज तो मुझको बहक जाने दो

होश का कम बहारो मे नही
तुमसा एक फूल हज़ारो मे नही
दिल की कश्ती मे नज़ारो मे नही
दिल के नज़दीक ज़रा आने दो
हाए दिल के नज़दीक ज़रा आने दो
हाए ज़रा होश मे आ जाने दो
अरे आज तो मुझको बहक जाने दो

खोया खोया सा ये ख्वाबो का समा
हमे ले आए है ये अरमान कहा
यही दुनिया तो वो दुनिया है जहा
एक हो जाते है बेगाने जहा
हाए एक हो जाते है बेगाने दो
इतने छलका के ना पयमाने दो
आज तो मुझको बहक जाने दो

दिन खुशी का जो गुजर जाएगा
काफिला दिल का पिघल जाएगा
वक़्त शर्मा के ठहर जाएगा
अपनी जुल्फे मुझे बिखरने दो
हाए अपनी जुल्फे मुझे बिखरने दो
आज तो मुझको बहक जाने दो
मस्त आँखे है की पैमाने दो
हाए आज तो मुझको बहक जाने दो

Trivia about the song Mast Ankhon by Asha Bhosle

Who composed the song “Mast Ankhon” by Asha Bhosle?
The song “Mast Ankhon” by Asha Bhosle was composed by Babul, Azmi Kaifi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock