Mausam Bada Suhana Hai

GULSHAN BAWRA, RAHUL DEV BURMAN, Rahul Dev Burman

हो हो मौसम बड़ा सुहाना है
अच्छा जी ओ इसका एक अफसाना है
अच्छा जी
ला र ला ला ला ला ला ला
मौसम बड़ा सुहाना है
हाँ हानो इसका
इक अफ़साना है
अच्छा जी ला ला ला ला
है पता है तुमको इस मौसम को
प्यार का मौसम को कहते है
इस मौसम में प्र्यार भरे
दिल पागल मिलते रहते है
ओ ओ मुझे नहीं पता
मैं तोह यहाँ परदेसी हूँ
देस परदेस
कैसा देस परदेस
देस में हो या परदेस में हो
पर प्यार का ढंग तोह एक सा है
देस में हो या परदेस में हो
पर प्यार का ढंग तोह एक सा है
अलग अलग है तस्वीरें
पर प्यार का रंग तोह एक सा है
ई ऍम वेरी वेरी सॉरी
क्या अरे पगली समझी नहीं
मेरी नज़र जरा कमजोर है
मौसम बड़ा सुहाना है
समझे ओ इसका
इक अफ़साना है
अरे बाबा सुन लिया सुन लिया

नज़र से ही कमजोर नहीं हो
दिल से भी कमजोर हो तुम
नज़र से ही कमजोर नहीं हो
दिल से भी कमजोर हो तुम
फिर भी तुमसे कह देती हूँ
सुनो मेरे चित चोर हो तुम
चोर ओय मैं चोर नहीं हूँ
मैं पुलिस अफसर हूँ
मौसम बड़ा सुहाना है
हम्म अच्छा जी
इसका एक अफसाना है
कितनी बार कहोगी हाँ

अब्ब तुम जरा संभल के रहना
और देखना जोर मेरा
अब्ब तुम जरा संभल के रहना
और देखना जोर मेरा
मुझे खबर है लाखों में
बस एक ही है चितचोर मेरा
मौसम बड़ा सुहाना है
हाँ इसका एक अफसाना है
मौसम बड़ा सुहाना है
अरे इसका एक अफसाना है
अरे मौसम बड़ा सुहाना है
अच्छा जी ला ला ला ला

Trivia about the song Mausam Bada Suhana Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Mausam Bada Suhana Hai” by Asha Bhosle?
The song “Mausam Bada Suhana Hai” by Asha Bhosle was composed by GULSHAN BAWRA, RAHUL DEV BURMAN, Rahul Dev Burman.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock