Mera Shauhar

Ravi, Hassan Kamal

हम आते हैं आते हैं
ठन्डे मौसम में
हम आते हैं आते हैं
ठन्डे मौसम में
तुम किसको लेने आते हो
ठन्डे मौसम में
हम किनको लेने आते हैं
ठन्डे मौसम में
तुम किसको लेने भेजोगे
ठन्डे मौसम में
हम किनको लेने भेजोगें
ठन्डे मौसम में

मेरा शौहर ओ मेरा शौहर
बड़ा शर्मीला बड़ा शर्मीला
बैठा हैं देखो नज़रे झुकाए
मेरा शौहर बड़ा शर्मीला
बड़ा शर्मीला
बैठा हैं देखो
नज़रे झुकाए
कुछ कहना तो चाहे
मगर बोल नहीं पाये
जुबा खोल नहीं पाये
मेरा शौहर ये
मेरा शौहर
बड़ा शर्मीला बड़ा शर्मीला
बैठा हैं देखो
नज़रे झुकाए

मेरी बीवी मेरी बीवी
गजब की चालू
बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे
दिन भर नचाये
उइ अल्लाह
मेरी बीवी गजब की चालू
बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे
दिन भर नचाये
मुसीबत ये गले पड़ी
बैठे बिठायें
अब तो अल्लाह बचाये
मेरी बीवी मेरी बीवी
गजब की चालू
बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे
दिन भर नचाये

बात एक रात की हैं
थक के मैं जब सोया था
मीठे मीठे से किसी ख्वाब में में खोया था
हुई दस्तक तो मै समझा
कोई मेहमान आया
क्या खबर थी की
मेरी मौत का सामान आया
खोला दरवाजा तो
सूरत की ये भोली भाली
खाली घर देख के बन बैठी मेरी घर वाली
आ आ आ
किस्मत ने कैसे मुझे
दिन ये दिखाए
मुझे कोई तो बचाये
हाय बीवी
मेरी बीवी गजब की चालू
बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे
दिन भर नचाये

मेरा शौहर
बड़ा शर्मीला बड़ा शर्मीला
बैठा है देखो नज़रे झुकाए

ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला ला ला ला ला ला

घर तो खाली था
तेरे घर को बसाया हमने
बन के बिवी तुझे
इंसान बनाया हमने
नखरे सहकर भी तेरे
लब पे मेरे आह नहीं
खादिमा ऐसी हूँ
जिसकी कोई तन्खवा नहीं
तेरी बिगड़ी हुई
हर बात बनेगी हमसे
देख दुनिया में तेरी
शान बड़ेगी हमसे
आ आ आ
प्यार करूँ मैं
ये मुझे आँखे दिखाये
इसे लाज नहीं आये
मेरा शौहर
ये मेरा शौहर
बड़ा शर्मीला बड़ा शर्मीला
बैबैठा है देखो नज़रे झुकाए

मेरी बीवी गजब की चालू
बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे
दिन भर नचाये
मुसीबत ये गले पड़ी
बैठे बिठाये
अब तो अल्लाह बचाये
हाय बीवी
मेरा शौहर
हाय हाय हाय बीवी
ओ मेरा शौहर

ल्ल ला ल्ल ला ल्ल ला ला ला ल्ल ला ल्ल ला ल्ल ला ला ला

Trivia about the song Mera Shauhar by Asha Bhosle

Who composed the song “Mera Shauhar” by Asha Bhosle?
The song “Mera Shauhar” by Asha Bhosle was composed by Ravi, Hassan Kamal.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock