Mere Daman Ki Thandi Hawa

Madan Bharati

मेरे दामन की
ठंडी हवा चाहिए
या नज़रो की कातिल अदा चाहिए
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए
मेरे दामन की
ठंडी हवा चाहिए
या नज़रो की कातिल अदा चाहिए
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए

जुल्फ बिखरे तो शाम हो जाए
आँख झुकते सलाम हो जाए
जुल्फ बिखरे तो शाम हो जाए
ये सोकिया ये शरत
जो जिद्ड़ पे आ जाए
जमाने वालो का
जीना हराम हो जाए
वफ़ा भी खूबसूरत है
जफ़ा भी खूबसूरत है
अदाए तो अदाए है
हया भी खूबसूरत है
हया भी खूबसूरत है
मेरे सरकार इस दर की
कज़ा भी खूबसूरत है
शरम किस बात की है
ना शरमाइए बोलिए ना
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए

लोग कहते है
मैं कयामत हू
बेरहम हू
मैं बेमुरबबत हू
लोग कहते है
मई कयामत हू
ना देखिए मुझे
नफ़रत भारी निगाहो से
के मई भी दर्द मे
डूबी हुई शराफ़त हू
खुशी भी मैं लूटती हू
मैं नींदे भी उड़ती हू
जगा के दर्द सिने मे
डॉवा भी मई पिलाती हू
डॉवा भी मई पिलाती हू
हुज़ूर आप एक हाथ
से डोउअलट लूटते है
मगर भारी महफ़िल से
मैं दोनो हाथ
से दिल लूटती है
ये मुझे लूट
लीजिए या लूट जाइए
बोलिए बोलिए ना
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए
बोलिए आपको
आज क्या चाहिए
मेरे दामन की
ठंडी हवा चाहिए
या नज़ारो की
कातिल अदा चाहिए
बोलिए आपको

Trivia about the song Mere Daman Ki Thandi Hawa by Asha Bhosle

Who composed the song “Mere Daman Ki Thandi Hawa” by Asha Bhosle?
The song “Mere Daman Ki Thandi Hawa” by Asha Bhosle was composed by Madan Bharati.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock