Mere Jeevan Mein [Live]

pradeep, C Ramchandra

आ आ आ
मेरे जीवन में किरण
बनके बिखरनेवाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो
आँखों आँखों से मेरे
मन में उतरने वाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो

क्या किसी देव के भेजे
हुए वरदान हो तुम
क्या किसी देव के भेजे
हुए वरदान हो तुम
क्या मेरे पिछले जनम
की कोई पहचान हो तुम
ढूंढता था जिसे दिल क्या
वही महमान हो तुम
ढूंढता था जिसे दिल क्या
वही महमान हो तुम
अपनी मुस्कान से पागल
मुझे करने वाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो
मेरे जीवन में किरण
बनके बिखरनेवाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो
आ आ आ

इस तरह आज क्यों ललचा
रहे हो तुम मुझक
इस तरह आज क्यों ललचा
रहे हो तुम मुझको
किधर उदके लिए जा
रहे हो तुम मुझको
बात वह क्या है जो समझा
रहे हो तुम मुझको
बात वह क्या है जो समझा
रहे हो तुम मुझको
चुपके चुपके मेरे
दुनिया को बदलने वाले
बोलो तुम कौन हो बोलो तुम कौन हो
मेरे जीवन में किरण
बनके बिखरनेवाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो.
आ आ आ आ

Trivia about the song Mere Jeevan Mein [Live] by Asha Bhosle

Who composed the song “Mere Jeevan Mein [Live]” by Asha Bhosle?
The song “Mere Jeevan Mein [Live]” by Asha Bhosle was composed by pradeep, C Ramchandra.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock