Mohabbat Karnewala Muft Mein

O P Nayyar, Shevan Rizvi

मोहब्बत करने वाला
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है
यह भोली शक्ल वाले किस कदर मासूम होते है
बड़े ही सीधे साढ़े नेक दिल मालूम होते है
कोई सूरत नही ऐसी की चोरी इनकी खुल जाए
अगर इल्ज़ाम भी आए तो इनपर किस तरह आए
ज़बान खामोश रहती है नज़र से काम होता है
मोहब्बत करने वाला
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है

करे कोई भरे कोई ज़रा क़ानून तो देखो
समझ में ही नही आता है कुछ मजमून तो देखो
खटाए आपकी लेकिन सज़ा हम बेगुनाहों को

नज़र हम रोकते है आप भी रोको निगाहों को
इशारे आप करते हैं हमारा नाम होता है
मोहब्बत करने वाला
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है

जहाँ पर हुस्न होता है नज़र खुद तैर जाती है
कदम यादों का डंतक साथ चलकर लौट आती है
जरासा देख लेने पर कयामत सर पे आई है
आर हमने तुम्हे देखा तो इसमे क्या बुराई है
उसीको देखते है सब
जो जलवा आम होता है मोहब्बत करने वाला
मुफ़्त में बदनाम होता है मोहब्बत करने वाला
मुफ़्त में बदनाम होता है

Trivia about the song Mohabbat Karnewala Muft Mein by Asha Bhosle

Who composed the song “Mohabbat Karnewala Muft Mein” by Asha Bhosle?
The song “Mohabbat Karnewala Muft Mein” by Asha Bhosle was composed by O P Nayyar, Shevan Rizvi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock