Mubarak Ho Khushion Ka Ye Zamana

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

हो मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो

मुबारक हो मुबारक हो

खुशियों का ये जमाना ये तराना

ये जमाना ये तराना

और अपनों से आँले चुराना

मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो (हो)

आ पलकों की चिलमन गिराये हां

पलकों की चिलमन गिराये हां

बैठे हो महफ़िल सजाये हाय

बैठे हो महफ़िल सजाये

आ लेलो गरीबो का तोहफा आ

लेलो गरीबो का तोहफा
फूल ज़ख़्मों के हम ले आये
आये है फूल

ज़ख़्मों के हम लेके आये

आये है फूल

ज़ख़्मों के हम लेके आये

घबराके मुस्कुराना और अपनो से आँखे चुराना

मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो (हो)

आ आदत है इसकी तो हमको

आदत है इसकी तो हमको

झूठे ही कर दो इशारे हाय

झूठे ही कर दो इशारे

आ हम ना किसी से कहेंगे होए
हम ना किसी से कहेंगे
हम भी होते है कोई तुम्हारे तुम्हारे हम भी

होते है कोई तुम्हारे

तुम्हारे हम भी

होते है कोई तुम्हारे

महफ़िल से उठ जाना और अपनों से आँखे चुराना

मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो मुबारक हो (हो)

Trivia about the song Mubarak Ho Khushion Ka Ye Zamana by Asha Bhosle

Who composed the song “Mubarak Ho Khushion Ka Ye Zamana” by Asha Bhosle?
The song “Mubarak Ho Khushion Ka Ye Zamana” by Asha Bhosle was composed by Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock