Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara

Shamsul Huda Bihari

न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा
न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा
ये देखो के मेरा
किधर है इशारा
न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा
न पूछो
ये किसने छुपके दिया
मुझपे वॉर क्या कहिये
हुआ जो हल दिले
बेक़रार क्या कहिये
कब कैसे जिगर का ख़ून हुआ
एक मई जणू या तुम जानो
कब कैसे जिगर का ख़ून हुआ
एक मई जणू या तुम जानो
थी किस की ऐडा जो मर गयी
पहचान सको तो पहचनाओ जी
पहचान सको तो पहचनाओ
ये किस्सा है जालिम
हमारा तुम्हारा
ये किस्सा है जालिम
हमारा तुम्हारा

ये देखो के मेरा
हजारों तीर मोहब्बत के
खाए बैठे है
तड़प रहे है कलेजा
दबाये बैठे है
एक दिन तो ज़माना जानेगा
ये राज़ छुपाओगे कैसे
एक दिन तो ज़माना जानेगा
ये राज़ छुपाओगे कैसे
अब लौटके मेरी महफ़िल से
बतलाओ तो जाओगे कैसे
बतलाओ तो जाओगे कैसे
अगर नाम लेके
जो मैंने पुकारा
अगर नाम लेके
न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा

Trivia about the song Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara by Asha Bhosle

Who composed the song “Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara” by Asha Bhosle?
The song “Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara” by Asha Bhosle was composed by Shamsul Huda Bihari.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock