Nigahen Milane Ko Jee Chahata Hai

Roshan, Sahir

आ आ आ आ आ आ

राज की बात है महफील में कहें, या ना कहें
बस गया है कोई इस दिल में कहें या ना कहें
कहें या ना कहें
निगाहें मिलाने को जी चाहता है
निगाहें मिलाने को जी चाहता है
ओ ओ ओ

निगाहें मिलाने को जी चाहता है
दिल ओ जां लूटाने को जी जी चाहता है
दिल ओ जां लूटाने लूटाने को जी चाहता है जी चाहता है

वो तोहमत जिसे इश्क केहती है दुनियाँ
आ आ आ आ आ
वो तोहमत जिसे इश्क केहती है दुनियाँ
कहती है दुनियाँ
वो तोहमत जिसे इश्क केहती है दुनियाँ
वो तोहमत उठाने को जी चाहता है
तोहमत उठाने को जी जी चाहता है
वो तोहमत उठाने उठाने को जी चाहता है
जी चाहता है

ओ ओ जिस घड़ी मेरी निगाहों को तेरी दीद हुई
वो घड़ी मेरे लिए ऐश की तमहीद हुई
जब कभी मैंने तेरा चाँद सा चेहरा देखा
जब कभी मैंने तेरा चाँद सा चेहरा देखा
ईद हो या के ना हो मेरे लिए ईद हुई
आहे ईद हो या के ना हो, मेरे लिए ईद हुई
जलवा जो ओझल भी है सामने भी
वो जलवा चुराने को जी चाहता है

नी रे ग
ग रे ग नी रे म म ग म नी रे ग
ग रे ग नी ग रे रे ग ग म म ध नी
सा सा नी नी ध ध प प ग रे
रे सा नी ध प म ग रे
नी ध प म ग रे सा नी रे ग

मुलाक़ात का कोई पैगाम दीजे के
छुप-छुप के आने को जी चाहता है
और आके न जाने को जी चाहता है हो
आके न जाने को जी चाहता है

जी चाहता है

निगाहें मिलाने को जी चाहता है
निगाहें मिलाने को जी चाहता है
Thank you
ये थी मेरी पसंद अब गा राही हूं आपकी पसंद (मराठीत बोला)
मराठी पन म्हणते

Trivia about the song Nigahen Milane Ko Jee Chahata Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Nigahen Milane Ko Jee Chahata Hai” by Asha Bhosle?
The song “Nigahen Milane Ko Jee Chahata Hai” by Asha Bhosle was composed by Roshan, Sahir.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock