O Ladke Makhan Se
ओ लड़के मख्खन से झगड़ मत अप्पन से
हंस कर करले बात तेरा क्या बिगड़ेगा
मै तुझ पर मरती हु हा तेरा दम भरती हो
रख ले अपने साथ तेरा क्या बिगड़ेगा
ओ लड़के मख्खन से झगड़ मत अप्पन से
हंस कर करले बात तेरा क्या बिगड़ेगा हा
हाय तेरा ये जोबन हाय तेरे ये झटके
मेरे दिल को ले गए तेरी चाल के लटके
हाय तेरा ये जोबन हाय तेरे ये झटके
मेरे दिल को ले गए तेरी चाल के लटके आय हाय हाय
महकते बालो पर अहा चमकते गालों पर अहा
महकते बालो पर चमकते गालों पर
रख ले ने दे हाथ तेरा क्या बिगड़ेगा
मै तुझ पर मरती हु हा तेरा दम भरती हो
रख ले अपने साथ तेरा क्या बिगड़ेगा बोल न
बड़ी देर सताया मुझे तूने अकड के
मै तो चुम ही लुंगी तुझे आज पकड़ के
बड़ी देर सताया मुझे तूने अकड के
मै तो चुम ही लुंगी तुझे आज पकड़ के
सुन फिकर मत कर प्यारे
न इतना दर प्यारे फिकर मत कर प्यारे
न इतना दर प्यारे मैं हु तेरे साथ तेरा क्या बिगड़ेगा
ओ लड़के मख्खन से झगड़ मत अप्पन से
हंस कर करले बात तेरा क्या बिगड़ेगा