Parda Hata Do [Jhankar Beats]

Ravi, Prem Dhawan

ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं

ओ मजनूँ के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो...
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो...

एक तो सूरत प्यारी
ऊपर से गुस्से की लाली
बचना ऐ दिल आज है कोई
बिजली गिरने वाली
एक तो सूरत प्यारी
ऊपर से गुस्से की लाली
बचना ऐ दिल आज है कोई
बिजली गिरने वाली
ये बिजली गिरी तो
तुम्हीं पे गिरेगी
जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं
अरे ओह हम पर मरने वाले
तेरी खैर नहीं
ये पर्दा हटा दो...
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो.

शुक्र करो के पड़े नहीं है
मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते
अरमान तुम्हारे ठंडे
शुक्र करो के पड़े नहीं है
मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते
अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो
बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले...हैं
कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई गैर नहीं

ओ मजनूँ के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो

जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र
होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो
हमसे प्यार नहीं है
जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र
होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो
हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिल वाले
नज़रों से ही पहचानते
दिल की बातें दिल वाले
नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी
जो ये भी ना जानते
ये पहले बताते
बारात ले के आते
हम प्यार करने वाले...हैं
कोई गैर नहीं
अरे हम तुमपे मरने वाले हैं
कोई गैर नहीं
ओ मजनूँ के नाना
अरे हम तुम पर मरने वाले हैं
कोई गैर नहीं
हम तुम पर मरने वाले हैं
कोई गैर नहीं
ये पर्दा हटा दो

Trivia about the song Parda Hata Do [Jhankar Beats] by Asha Bhosle

Who composed the song “Parda Hata Do [Jhankar Beats]” by Asha Bhosle?
The song “Parda Hata Do [Jhankar Beats]” by Asha Bhosle was composed by Ravi, Prem Dhawan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock