Parwane Teri Shama Jal Padi

ANANDSHI BAKSHI, Kamal Joshi, Usha Khanna

परवाने तेरी शमा जल उठी
परवाने तेरी शमा जल उठी
रत है कातिल सुन लो कातिल
आहकिरी है घड़ी
परवाने तेरी शमा जल उठी

रही ओ दिलवाले गुजरा है
मतवाले क्यू मेरी रहो से
तुझको जालौंगी मई बिजली
गीरौंगी मई अपनी निगाहो से
रही ओ दिलवाले गुजरा है
मतवाले क्यू मेरी रहो से
तुझको जालौंगी मई बिजली
गीरौंगी मई अपनी निगाहो से
दीवाने तेरी सज़ा है यही
रत है कातिल सुन ओ कातिल
आख़िरी है घड़ी
परवाने तेरी शमा जल उठी

समझा ना दिल तेरा
उलझा है दिल तेरा
मेरी अड़ाओ मे धोखे निगाहो के
है रंग वाफाओ के है तेरी
जफाओ मे समझा ना दिल तेरा
उलझा है दिल तेरा
मेरी अड़ाओ मे धोखे निगाहो के
है रंग वाफाओ के है
तेरी जफाओ मे
पहचाने तो मई वही हू वही
रत है कातिल सुन ओ कातिल
आख़िरी है घड़ी
परवाने तेरी शमा जल उठी

सब की स्याही बोले
मे की सुराही बोले
अपनी खबर रखना
जादू सितारो का है
मौका इशारो का है
मुझपे नज़र रखना
सब की स्याही बोले
मे की सुराही बोले
अपनी खबर रखना
जादू सितारो का है
मौका इशारो का है
मुझपे नज़र रखना
अफ़साने दिल के मेरी नज़र कह गयी
रत है कातिल सुन ओ कातिल
आख़िरी है घड़ी
परवाने तेरी शमा जल उठी.

Trivia about the song Parwane Teri Shama Jal Padi by Asha Bhosle

Who composed the song “Parwane Teri Shama Jal Padi” by Asha Bhosle?
The song “Parwane Teri Shama Jal Padi” by Asha Bhosle was composed by ANANDSHI BAKSHI, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock