Pyar Karne Wale

Rahul Dev Barman, Kaka Hathrasi

शुक्रिया करम महरबानी
दोस्तों ज़िंदगी हसीन है
मगर सिर्फ़ उनके लिए जिन्हों ने प्यार किया है
क्योंकि सिर्फ़ प्यार करने वाले जानते हैं कि
आन बान और शान से जीना किसे कहते हैं
है ना

प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से

हो लेते हैं किसीका जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम
हो लेते हैं किसीका जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से गुज़रते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से

रस्ता नहीं आसान देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
ओ रस्ता नहीं आसान देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
वो डूबते फिर उभरते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से
ओ प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से

Trivia about the song Pyar Karne Wale by Asha Bhosle

On which albums was the song “Pyar Karne Wale” released by Asha Bhosle?
Asha Bhosle released the song on the albums “Master Blaster - Asha Bhosle” in 2012 and “Audiobiography” in 2013.
Who composed the song “Pyar Karne Wale” by Asha Bhosle?
The song “Pyar Karne Wale” by Asha Bhosle was composed by Rahul Dev Barman, Kaka Hathrasi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock