Pyar Ke Mod Pe
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
तुमको ढूँढेगी जमाने में निगाहें मेरी
ए प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
हो ज़िन्दगी में जो कही और मैं खो जाऊँगा
ज़िन्दगी में जो कही और मैं खो जाऊँगा
तुमसे मिलाने के लिए लौट के फिर आऊंगा
ए मेरी जान-ए-वफ़ा देखना राहें मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
ऐसा ना हो ऐ सनम जाओ तोह फिर आ ना सको
ऐसा ना हो ऐ सनम जाओ तोह फिर आ ना सको
मेरी यह तमन्ना है तुम मेरे पास रहो
क्यों तुम्हे भाति नहीं आज पनाहे मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
कोई बन जाए मेरा एसी तकदीर नहीं
हो कोइ बन जाए मेरा, एसी तकदीर नहीं
दिल के आईने में अब्ब कोई तसवीर नहीं
यह हकीकत है असर खो चुकी आहें मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
साथ मैं तुम्हारे हूँ, अब कोइ गम ना करो
साथ मैं तुम्हारे हूँ, अब कोइ गम ना करो
खुद को तनहा मेरे होते हमदम ना करो
हो के मायूस ना दम तोड़ दे चाहे मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
तुमको ढूंढेगी ज़माने में निगाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे.