Pyar Ki Hasraten

Shewan Rizvi

प्यार की हसरते खाक में मिल गयी
प्यार की हसरते खाक में मिल गयी
दो कदम चलके दो हमसफ़र जल गए
दो कदम चलके दो हमसफ़र जल गए

ज़िन्दगी आग बनती है जिस मोड़ पर
ज़िन्दगी आग बनती है जिस मोड़ पर
दोनों राही उसी मोड़ पर जल गए

दो कदम चलके दो हमसफ़र जल गए

ऐसी बिजली गिरी साख गुलज़ार पर
आशियाना बचाया तो पर जल गए
आशियाना बचाया तो पर जल गए

कुछ न बाकि रहा ज़िन्दगी में मेरी
कुछ न बाकि रहा ज़िन्दगी में मेरी
एक धुआ रह गया दिल जिगर जल गए
दो कदम चलके दो हमसफ़र जल गए

आह रोकी तो सीने से शोले उठे
बन गये अश्क आँखों में चिंगारिया
बन गये अश्क आँखों में चिंगारिया

दो मोहब्बत भरे दिल सुलगाने लगे
यानि दो आरज़ूओं के घर जल गए
दो कदम चलके दो हमसफ़र जल गए

अश्के गम चाश्नी नाम से ये कह कर ढले
अश्के गम चाश्नी नाम से ये कह कर ढले
प्यार की आग में यु न कोई जले
प्यार की आग में यु न कोई जले

आतिशे इश्क़ में कोई शोला नहीं
आतिशे इश्क़ में कोई शोला नहीं
फिर भी इस आग में घर के घर जल गए
दो कदम चलके दो हमसफ़र जल गए
दोनों राही उसी मोड़ पर जल गए

Trivia about the song Pyar Ki Hasraten by Asha Bhosle

Who composed the song “Pyar Ki Hasraten” by Asha Bhosle?
The song “Pyar Ki Hasraten” by Asha Bhosle was composed by Shewan Rizvi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock